Saturday, August 3, 2019

एक

एक जीवन, एक शब्द, एक आशा, कई इच्छाएं,
कुछ उम्मीदें, एक जिंदगी, कई लकीरें, एक विश्वास,
एक मोहब्बत, एक जान, कुछ सांसें, कई मौतें,
एक मौसम, कई बारिशें, कुछ आंसू,
एक दिल, कुछ उलझने, कई जवाब,
एक मंजिल, कुछ दरया, कई रास्ते
एक दोस्त, कुछ साथी, कई किस्से, कुछ कहानियां,
एक मन, कुछ एहसास लेकिन अपना क्या है.......
कुछ भी नहीं !

2 comments: