तुमने कई बार इस दिल को दुखाया,
तुम समझती नहीं कह कर कई बार रुलाया,
नहीं ऐसे नहीं, ऐसे करते हैं,
ये ठीक नहीं है, ये तुमहें नहीं आता,
क्या एक बार में समझ नहीं आता,
कभी ओहदे, कभी उम्र , कभी अनुभव के आगे मुझे झुकाया.
तुमने कई बार इस दिल को दुखाया,
तुम समझती नहीं कह कर कई बार रुलाया,
में बिना सोचे समझे बोलती हूं ये नुक्स भी बताया,
खाने में दाल रोटी हो या चिकन या फिर टू मिनट मैगी,
मेरी बनाई किसी भी चीज़ पर कभी तुम्हें नाज़ नहीं आया,
पानी ज्यादा, नमक कम, हर बार बस यही सुनने में आया,
मेरे ओढ़ने पहन्ने की भी कई बार हंसी उढ़ाई,
मेरी बनाई किसी भी चीज़ पर कभी तुम्हें नाज़ नहीं आया,
पानी ज्यादा, नमक कम, हर बार बस यही सुनने में आया,
मेरे ओढ़ने पहन्ने की भी कई बार हंसी उढ़ाई,
हर पल मेरे confidence को छल्लनी किया,
फिर भी बात नहीं बनी तो, प्यार का वास्ता दे कर गिल्ट ट्रिप पर चढ़ाया,
फिर भी बात नहीं बनी तो, प्यार का वास्ता दे कर गिल्ट ट्रिप पर चढ़ाया,
कभी हमारे लिए भी टाइम निकालो,
कभी हमसे भी बैठ कर बात करो,
देखो लड़ना मत, तुम पुराने दिन भूल गई,
ऐसा कह कर मुझपर बदलने का इलज़ाम लगाया,
खुद मेरी तरफ नजर उठा कर देखते भी नहीं,
आग की अफवाह में मेरी सोच दिमाग में भटकी भी नहीं ,
मेरे किसी ख्वाब को तवव्जो देने लायक नहीं समझा,
तुमने कई बार इस दिल को दुखाया,
और मेरे भरोसे मत रहना - कह कर बार बार टरकाया.
तुम समझती नहीं कह कर कई बार रुलाया,
शादी की नीव होती है प्यार और विश्वास,
तुम्हें मुझसे प्यार है, ये तो तुमने गाहे बगाहे मुझे बताया,
लेकिन विश्वास का बक्सा मैने हमेशा खाली ही पाया.
न जाने ये कैसा प्यार है,
जो चीज़ों को, मिट्टी गारे के मकान को, सजावट को,
समाज के बनाए बेमाईने तौर तरीकों को,
इंसान से आगे रखता है।
हर पल किसी को ये एहसास दिलाना की वो कमतर है,
कहां की इंसानियत है, कैसा प्यार है?
मैने तो सोचा था प्यार दोस्ती है,
लेकिन दोस्ती तो दोस्त को आगे बढ़ाती है,
हां, दोस्ती दोस्त के नुक्स बताती है,
लेकिन दोस्ती दोस्त में विश्वास जगाती है,
दोस्ती अपने imperfect दोस्त को perfect बनाने की कोशिश नहीं,
दोस्ती उन imperfections को अपना कर आच्छाइयां देखने में है,
मैने तो यही समझा और यही किया,
लेकिन .....
तुमने कई बार इस दिल को दुखाय
हिम्मत जुटा कर कभी तुमहें कुछ बाताया,
तो बदले में गुस्सा और नराजगी का सैलाब ही पाया,
कल परसों किसी ने खूब कहा, बस चुप रहना है, ये बताया.
चलो अब यही करेंगे, आगे की life अब यूं ही कटेगें,
अपने दिल को अब दुखने नहीं देंगे,
अपनी समझ पर अब शक नहीं करेंगे,
बस चुप रहेंगे, अपने अंतर मन को साफ करेंगे,
खुद से खुद की मुलाकात करेंगे,
बस चुप रहेंगे, बस चुप रहेंगे.......
लेकिन विश्वास का बक्सा मैने हमेशा खाली ही पाया.
न जाने ये कैसा प्यार है,
जो चीज़ों को, मिट्टी गारे के मकान को, सजावट को,
समाज के बनाए बेमाईने तौर तरीकों को,
इंसान से आगे रखता है।
हर पल किसी को ये एहसास दिलाना की वो कमतर है,
कहां की इंसानियत है, कैसा प्यार है?
मैने तो सोचा था प्यार दोस्ती है,
लेकिन दोस्ती तो दोस्त को आगे बढ़ाती है,
हां, दोस्ती दोस्त के नुक्स बताती है,
लेकिन दोस्ती दोस्त में विश्वास जगाती है,
दोस्ती अपने imperfect दोस्त को perfect बनाने की कोशिश नहीं,
दोस्ती उन imperfections को अपना कर आच्छाइयां देखने में है,
मैने तो यही समझा और यही किया,
लेकिन .....
तुमने कई बार इस दिल को दुखाय
तुम समझती नहीं कह कर कई बार रुलाया,
तो बदले में गुस्सा और नराजगी का सैलाब ही पाया,
कल परसों किसी ने खूब कहा, बस चुप रहना है, ये बताया.
चलो अब यही करेंगे, आगे की life अब यूं ही कटेगें,
अपने दिल को अब दुखने नहीं देंगे,
अपनी समझ पर अब शक नहीं करेंगे,
बस चुप रहेंगे, अपने अंतर मन को साफ करेंगे,
खुद से खुद की मुलाकात करेंगे,
बस चुप रहेंगे, बस चुप रहेंगे.......