आज भी उसे देख चहरे पर मुस्कान छा जाती है,
कुछ चाहतें एसी होती हैं, जो जिन्दा रहती हैं,
आज भी दिल डूबता है, हाथ कांपते हैं
उसकी सोच, ठंडी हवा के झोंके सी छू जाती है,
कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं, जो कभी पीछे नहीं छूटते
हर रिश्ते का नाम हो ये जरूरी नहीं,
हर रिश्ते का आज हो ये भी जरूरी नहीं,
कुछ रिश्ते यादों में बंद होते हैं, मोतियों की तरह अनमोल होते हैं,
उनमें मिलन की आस नहीं होती, लेकिन एहसास होते हैं
वो साथ नहीं होते फिर भी साथ होते हैं।