Tuesday, October 22, 2019

Flashback

समय की छन्नी से छन रहा है हर लमहा,
वक्त कह रहा है, तू नहीं रहेगा तनहा,
तेरे साथ चलेगा यादों का कांरवा,
जिंदगी है एक सिनेमा
फ्लैश बैक चलता रहेगा,
कुछ खट्टी मीठी यादों से,
जीवन में रस घुलता रहेगा। 

शाम

शाम का धुंआ है,
दबा हुआ हर लमहा है,
कोई किसी से क्या कहे
यहां सहमा सहमा हर इंसान है
खामोशी की भी सांसे रुकी हैं,
किससे बंया करे परेशानियों की दास्तां
किस्मत का खेल कहें या होनी की कहानी,
सच तो ये हैं की हर कोई भीड़ में भी तनहा है,

Saturday, October 12, 2019

Mumbai Local


भीड़ में खड़े खड़े खुद में मगन, जब कोई अचानक से जागता है,
बड़ा मजा आता है, जब इनसान फोन से बाहर आता है,

अपनी मंजिल को खोजती उसकी आखें,
खुद से सवाल करती उसकी आखें,
नजारा जहां तक देख पाता है, खुद को गलत राह पर पाता है।

अब भाग कर क्या मिलेगा,
अब हांफ कर क्या मिलेगा,
फिर भी, वो एक दौड़ लगाता है,
जब भीड़ में खुद को तनहा पाता है।

सफर के दौरना तो कई लोग सो जाते हैं,
कमाल तो वो हैं, जो बीच सफर में, खुली आंख से खो जाते हैं,
बड़ा मजा आता है, जब इंसान फोन से बाहर आता है,
आसपास की भीड़ को देख चौंक जाता है,
बेसुध चलते चलते होश में आता है,

मंजिल की ओर नजर डाल, दो कदम आगे, तो दो कदम पीछे लेता है
सामने से निकलती गाड़ी को देख मायूस भी होता है,
फिर एक बार गरदन उठा आसमान की ओर देखता है,
अगली गाड़ी जूं ही आती है, उसके चहरे से शिकन हट जाती है। 

गुमसुम राहगीर हो, या अपने में गुम खुशनुमा कोई,
रास्ते की नवज़ को वही पकड़ पाता है,
जो जोश में होश के साथ आगे बढ़ जाता है।