समय की छन्नी से छन रहा है हर लमहा,
वक्त कह रहा है, तू नहीं रहेगा तनहा,
तेरे साथ चलेगा यादों का कांरवा,
जिंदगी है एक सिनेमा
फ्लैश बैक चलता रहेगा,
कुछ खट्टी मीठी यादों से,
जीवन में रस घुलता रहेगा।
वक्त कह रहा है, तू नहीं रहेगा तनहा,
तेरे साथ चलेगा यादों का कांरवा,
जिंदगी है एक सिनेमा
फ्लैश बैक चलता रहेगा,
कुछ खट्टी मीठी यादों से,
जीवन में रस घुलता रहेगा।
No comments:
Post a Comment